नोएडा में खुला ऐपल का पहला स्टोर कब से बिकना शुरू होगा सामान
Apple Store in Noida : ऐपल ने देश में एक और स्टोर खोल दिया है. दिल्ली और मुंबई के बाद अब नोएडा में पांचवां स्टोर खोला गया है. कंपनी का कहना है कि अगले साल तक मुंबई में एक और स्टोर खोले जाने की तैयारी है.