गांधी जयंती से पहले एम्स के डॉक्टरों ने न‍िकाला दांडी मार्च PMO की तरफ बढ़े

एम्‍स नई द‍िल्‍ली के फैकल्‍टी डॉक्‍टरों ने गांधी जयंती से ठीक पहले दांडी मार्च निकालकर व‍िरोध प्रदर्शन क‍िया. डॉक्‍टरों ने पीएम ऑफ‍िस की तरफ कूच करने की कोश‍िश की, हालांक‍ि द‍िल्‍ली पुलिस ने डॉक्‍टरों को आगे बढ़ने से रोक द‍िया. यह मार्च अस्‍पताल के व‍िभागों में हेड की न‍ियुक्‍त‍ि में रोटेटरी हेडश‍िप की मांग को लेकर की गई थी.

गांधी जयंती से पहले एम्स के डॉक्टरों ने न‍िकाला दांडी मार्च PMO की तरफ बढ़े