उद्योगपति के बेटे को लील गया कार्डिएक अरेस्ट! युवा ही क्यों हैं निशाने पर पद्मश्री डॉक्टर ने एक-एक कर गिना दिए कारण

वेदांता ग्रुप के फाउंडर अनिल अग्रवाल के बेटे अग्निवेश अग्रवाल की कार्डिएक अरेस्ट से 49 वर्ष की उम्र में मौत हो गई है. यह पहली घटना नहीं है बल्‍क‍ि प‍िछले कुछ समय से युवाओं में हो रही इस बीमारी के दर्जनों केस आ चुके हैं. यहां तक क‍ि द‍िल का इलाज करने वाले डॉक्‍टरों की भी अचानक हार्ट अटैक से जान जा चुकी हैं, इस बारे में पद्मश्री डॉक्‍टर मोहस‍िन वली व‍िस्‍तार से बता रहे हैं..

उद्योगपति के बेटे को लील गया कार्डिएक अरेस्ट! युवा ही क्यों हैं निशाने पर पद्मश्री डॉक्टर ने एक-एक कर गिना दिए कारण