झारखंड में हेमंत सोरेन ने चलाया एक तीर BJP हो गई चारों खाने चित
झारखंड में हेमंत सोरेन ने चलाया एक तीर BJP हो गई चारों खाने चित
Why BJP lost in Jharkhand Assembly Poll : झारखंड में हेमंत सोरेन ने एक बार बाजी मार ली है. बीजेपी का सत्ता के लिए इंतजार बढ़ा दिया है. हेमंत सोरेन सरकार की एक योजना ने पूरा खेल बदल दिया. पूरे चुनाव के दौरान बीजेपी उसका काट नहीं निकाल पाई.
रांची. हेमंत और कल्पना सोरेन के दमदार नेतृत्व से झारखंड में ‘इंडिया’ गठबंधन ने लगातार दूसरी बार शानदार जीत हासिल की है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के ताजा नतीजों के मुताबिक, जेएमएम 19 सीटें जीत चुकी है और 15 पर बढ़त बनाए हुए है. जेएमएम की झोली में कुल 34 सीटें जाने की संभावना है. वहीं, बीजेपी 8 सीटें जीत चुकी है और 13 पर लीड लिए हुए है. बीजेपी के खाते में 21 सीटों जाने की संभावना है. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका सहयोगी पार्टी आजसू से मिला. आजसू को गठबंधन के तहत 10 सीटें मिली थी और पार्टी सिर्फ 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए है. 9 सीटें आजसू हार चुकी है. यही सबसे बड़ा हार का कारण बना. बीजेपी ने अकेले तो शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सहयोगी पार्टियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा.
जेएमएम की सिर्फ एक योजना ने पासा पलट दिया और बीजेपी उसका काट नहीं निकाल पाई. इस योजना का नाम है मंईयां योजना. हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर, 2023 को अपने कार्यकाल के दौरान इस योजना की शुरुआत की थी. इस योजना में 21 से 50 साल की महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है. यानी सालभर में 12,000 रुपये महिलाओं को दिए जाते हैं. हर महीने 15 तारीख को लाभार्थियों के बैंक खाते में सरकार की ओर से पैसे भेजे जाते हैं.
चुनाव से ठीक पहले चला नया दांव
हेमंत सोरेन मंईयां योजना को लेकर बहुत ही आशवस्त थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले 14 अक्टूबर को एक और बड़ा दांव चला था. हेमंत सोरेन ने कैबिनेट बैठक में मंईयां योजना की राशि बढ़ाकर 2500 रुपये करने का प्रस्ताव पास किया था. यह दांव गेमचेंजर साबित हुआ. बीजेपी ने इसके जवाब में गोगो दीदी योजना के तहत 2100 रुपये देने का वादा किया था. यह भी वादा किया था कि हर माह की 11 तारीख को पैसे देने का वादा किया था लेकिन मतदाताओं का ‘आशीर्वाद’ नहीं मिला.
Tags: Hemant soren, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : November 23, 2024, 18:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed