Success Story: 5 लोगों का परिवार पिता चलाते हैं ऑटो बिटिया सरकारी स्कूल से पढ़कर सेना में बन गई अफसर
NDA Success Story: हरियाणा के रेवाड़ी में ऑटो चालक की बेटी जिया ने एनडीए परीक्षा में टॉप रैंक हासिल कर मिसाल कायम की है. बिना सुविधाओं के कड़ी मेहनत से सेना में अफसर बनने का सपना पूरा करने वाली जिया की कहानी देशभर के युवाओं को प्रेरित कर रही है.