Opinion: मोदी सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लोग उठा रहे हैं फायदा
Opinion: मोदी सरकार के आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का लोग उठा रहे हैं फायदा
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार द्वारा आभा आईडी को पेश किया गया है.यह एक तरह का हेल्थ आईडी कार्ड है, जो आपके हेल्थ का पूरा डाटा रखता है. आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को अनुमति देता है कि वे अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटली हॉस्पिटल, क्लिनिक और बीमा कंपनी के साथ शेयर कर सकता है, आभा हेल्थ कार्ड में 14 नंबर होते हैं.
आम लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया जा सके और इसका फायदा उन्हें मिल सके इसके लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना को विस्तारित करते हुए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की शुरुआत की है.अब देश के डिजिटल हेल्थ इकोसिस्टम को मज़बूत करता ‘आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन’ जिसके तहत 22.83 करोड़ से अधिक ABHA ID बनाई जा चुकी है. 1 लाख से अधिक स्वास्थ्य सुविधाओं को जोड़ा गया है. 23 हज़ार से अधिक हेल्थ प्रोफेशनल भी इससे जुड़े हैं. सरकार और जानकार इसे मोदी सरकार की एक अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है.
यह फायदे हैं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत सरकार द्वारा आभा आईडी को पेश किया गया है.यह एक तरह का हेल्थ आईडी कार्ड है, जो आपके हेल्थ का पूरा डाटा रखता है. आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को अनुमति देता है कि वे अपने हेल्थ से जुड़ी जानकारी डिजिटली हॉस्पिटल, क्लिनिक और बीमा कंपनी के साथ शेयर कर सकता है, आभा हेल्थ कार्ड में 14 नंबर होते हैं. आभा हेल्थ कार्ड यूजर्स को डिजिटली फ्री एक्सेस देता है, इसके तहत कहीं भी इलाज कराने जाते हैं तो आपको अपने इलाज के पुराने कागज और बीमारी के बारे में डॉक्टर से बताने की आवश्यकता नहीं होगी.वह आपका हेल्थ कार्ड देखकर ही जान सकेंगे कि आपने पहले किन चीजों का कहां-कहां इलाज कराया है और आपकी स्थिति कैसी है. आभा कार्ड आपको ऑप्ट इन ओर ऑप्ट आउट की सुविधा देता है. इसके तहत यूजर्स को स्वास्थ्य संबंधी सभी योजनाओं का लाभ दिया जाता है.इसके तहत कोई भी व्यक्ति आभा कार्ड बनवा सकता है.
बीजेपी के युवा नेता जयराम विप्लव का मानना है कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन मोदी सरकार की एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जिसके तहत सभी लाभार्थियों का डिजिटल रिकॉर्ड रखा जाता है. जयराम विप्लव कहते हैं कि इससे डॉक्टर को इलाज करने में सुविधा होती है साथ ही साथ लाभार्थियों को भी इससे फायदा मिलता है. जयराम विप्लव इसे पीएम नरेंद्र मोदी के टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल और इसका अधिक से अधिक लोगों के फायदे की दिशा में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम भी मानते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Ayushman Bharat scheme, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 07, 2022, 19:17 IST