Pilibhit News : पीलीभीत का ये जर्जर पुल तोड़ देगा PTR में पर्यटन की कमर!

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीते मार्च के महीने में हरदोई ब्रांच नहर पर बना पुल दरार आने के कारण बंद कर दिया गया था. छह महीने बीत जाने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. जिस सड़क पर यह पुल बना हुआ है वहीं पीलीभीत टाइगर रिज़र्व के गेट नंबर 02 को जाती है.

Pilibhit News : पीलीभीत का ये जर्जर पुल तोड़ देगा PTR में पर्यटन की कमर!