Assam: स्टिंग ऑपरेशन के तहत घूस लेते दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निदेशालय के प्रमुख विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि एक अधिकारी को मोरीगांव, जबकि दूसरे को डिब्रूगढ़ में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने ट्वीट किया, 'सरकारी अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है.

Assam: स्टिंग ऑपरेशन के तहत घूस लेते दो सरकारी अधिकारी गिरफ्तार
हाइलाइट्सदो अलग अलग अभियानों में जिला आबकारी अधीक्षक एवं प्रखंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी को घूस लेते हुए पकड़ा गया. आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है गुवाहाटी. असम में रिश्वत लेने के आरोप में दो सरकारी अधिकारियों को अलग-अलग अभियानों के तहत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने दावा किया कि अधिकारियों को कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निदेशालय के प्रमुख विशेष पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने कहा कि एक अधिकारी को मोरीगांव, जबकि दूसरे को डिब्रूगढ़ में गिरफ्तार किया गया. उन्होंने ट्वीट किया, ”सरकारी अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो निदेशालय के साथ मोरीगांव पुलिस ने मोरीगांव की जिला आबकारी अधीक्षक बरसा बोरा बोरदोलोई को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.” दूसरी घटना में डिब्रूगढ़ में एक प्रखंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (बीईईओ) को गिरफ्तार किया गया है. सिंह ने ट्वीट किया, ”एक दिन में सरकारी अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के खिलाफ दूसरी कार्रवाई की गयी. सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, असम के निदेशालय ने रिश्वत के पैसे (एसआईसी) स्वीकार करते हुए बीईईओ, खुवांग, डिब्रूगढ़ के डीलिंग सहायक कार्यालय नबज्योति सरमा को रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार किया.” उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Anti corruption bureau, Assam, Vigilance RaidFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 18:39 IST