3 लड़कियों का कमाल दिल्ली में प्रदूषण देख शुरू किया अनोखा स्टार्टअप IIT मद्रास से मिले 200000 रुपए
3 लड़कियों का कमाल दिल्ली में प्रदूषण देख शुरू किया अनोखा स्टार्टअप IIT मद्रास से मिले 200000 रुपए
Delhi News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन महीनों से प्रदूषण गंभीर बना हुआ है, जिससे लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ रहा है. सरकारी प्रयासों के बावजूद समस्या कम नहीं हो पा रही है. इस बीच मिरांडा हाउस की तीन छात्राओं ने प्रदूषण कम करने की दिशा में एक अनोखा स्टार्टअप शुरू किया है. रहनुमा और उनकी दो दोस्तों ने पराली से आकर्षक और पर्यावरण-अनुकूल पैकेजिंग तैयार की है. उन्होंने थर्मोकोल का विकल्प भी विकसित किया है. उनके इस इनोवेशन को आईआईटी मद्रास से दो लाख रुपये की फंडिंग मिली है.