Ghaziabad: कश्‍मीरी पंडित खास अंदाज में मनाते हैं जन्माष्टमी क्‍यों ये इलाका कहलाता है मिनी कश्मीर

Krishna Janmashtami 2022: जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस बीच गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले कश्मीरी पंडितों द्वारा जन्माष्टमी का उत्सव अनोखे अंदाज में मनाया गया.

Ghaziabad: कश्‍मीरी पंडित खास अंदाज में मनाते हैं जन्माष्टमी क्‍यों ये इलाका कहलाता है मिनी कश्मीर
रिपोर्ट- विशाल झा गाजियाबाद. धर्म ग्रंथों के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्य रात्रि यानी 12 बजे रोहिणी नक्षत्र में हुआ था. लिहाजा पंचांग के मुताबिक, इस साल जन्माष्टमी का पर्व 19अगस्त को मनाया जा रहा है. जन्माष्टमी पर्व को लेकर मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को सजाया गया है. गाजियाबाद के तमाम मंदिरों में भी श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम है, लेकिन गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में जन्माष्टमी 1 दिन पहले ही मनाई जाती है. जानिए क्‍यों? दरअसल शालीमार गार्डन नें काफी संख्या में कश्मीरी पंडित रहते हैं, जिसके कारण उसे ‘मिनी कश्मीर’ भी कहा जाता है. कश्मीरी पंडित अष्टमी के 1 दिन पहले ही जन्माष्टमी मनाते हैं. इसी दिन व्रत भी रखा जाता है और पूरे दिन कृष्ण की भक्ति की जाती है. मंदिरों में कान्हा के बाल स्वरूप को झूला झुला कर स्वागत किया जाता है. कश्मीर में निकलती थी कान्हा की झांकियां News 18 Local से बात करते हुए कश्मीरी पंडित मोतीलाल मल्ला ने बताया कि कश्मीर में जन्माष्टमी के दिन झांकियां निकाली जाती थीं. हम सभी लोग सुबह से शाम तक इन झांकियों में ही कान्हा के दर्शन किया करते थे.1990 की त्रासदी के बाद यह सब खत्म होने लगा. हालांकि झांकियां तो आज भी निकलती हैं, लेकिन अब पहले वाली बात नहीं रही. कश्मीरी गीतों के साथ कान्हा का स्वागत मंदिर में कश्मीरी गीतों के बीच पूरा माहौल कृष्णमयी हो गया. खास कश्मीरी भजनों के साथ श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की गई. मंदिर परिसर में कश्मीरी समाज के लोग ने इकट्ठा होकर जन्मोत्सव को हर्षोल्लास से मनाया. मंदिर में झूले पर बाल गोपाल की प्रतिमा भी रखी गई थी, यहां आने वाले भक्त बाल गोपाल को झूला झुलाकर आशीर्वाद ले रहे थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 12:10 IST