आप कितने घंटे काम करते हैं अमेरिका चीन जापान सबसे आगे निकले हिंदुस्तानी
आप कितने घंटे काम करते हैं अमेरिका चीन जापान सबसे आगे निकले हिंदुस्तानी
Career News: पुणे में स्थित मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत 26 साल की युवा लड़की ने काम के बोझ के चलते अपनी जान गंवा दी. इस मामले ने तूल पकड़ ली है. लोग वर्क लाइफ बैलेंस और युवाओं पर बढ़ रहे काम के दबाव पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. इसी बीच इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट वायरल हो रही है.
नई दिल्ली (Career News). बड़ी कंपनियों से भी छंटनी की खबरें सामने आना आम बात है. हर कुछ महीनों में कंपनियां विभिन्न बातों को आधार बनाकर कभी एंप्लॉइज को खुद नौकरी से निकाल देती हैं तो कभी जबरन उनका इस्तीफा मांग लेती हैं. कंपनी में नौकरी बचाए रखने के लिए एंप्लॉइज अपनी क्षमता से ज्यादा काम करने की कोशिश करते हैं. लेकिन इससे न सिर्फ उनका वर्क लाइफ बैलेंस बिगड़ रहा है, बल्कि उनकी हेल्थ को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है.
हाल ही में महाराष्ट्र के पुणे में ईवाई कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर कार्यरत 26 साल की एना सेबेस्टियन पेरायिल ने अपनी जान गंवा दी (Pune CA Death News). उसकी मां ने एक लेटर लिखा था, जिसमें काम के अत्यधिक दबाव को बेटी की जान जाने का बड़ा कारण बताया. इसके बाद से देशभर में वर्किंग प्रोफेशनल्स के काम-काज को लेकर बहस चल रही है. इसी बीच आईएलओ यानी इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन की एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कई देशों के वर्किंग आवर्स बताए गए हैं.
Office Working Hours in India: काम के लिए घंटे निर्धारित होना है जरूरी
हर ऑफिस में काम के लिए घंटे निर्धारित होते हैं. इसका मतलब है कि एंप्लॉई एक निश्चित समय पर ऑफिस में पंच इन करता है और 8-10 घंटों तक काम करने के बाद पंच आउट करता है. लेकिन इस बीच वह सीट से कितनी बार उठ रहा है, उस पर काम का बोझ कितना है, क्या उसे घर जाकर या छुट्टी वाले दिन भी काम करना पड़ रहा है? इन चीजों की कोई मॉनिटरिंग नहीं है. कई कंपनियों में एंप्लॉइज कम होने की वजह से बचे हुए लोगों पर काम का प्रेशर बढ़ जाता है.
Office Working Hours: भारत में सबसे ज्यादा काम करते हैं लोग
इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार (International Labor Organization), दुनिया की 10 सबसे बड़ी इकॉनमी में भारतीय सबसे ज्यादा काम करते हैं. इंडियंस के वर्किंग आवर्स ने अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, यूके, फ्रांस, ब्राजील आदि को पीछे छोड़ दिया है. जानिए किस देश में लोग हर हफ्ते ऑफिस में कितने घंटे काम करते हैं. संख्यादेशवर्किंग आवर्स (हफ्ते के हिसाब से)1भारत46.72चीन46.13ब्राजील394यूएस385जापान36.66इटली36.37यूके35.98फ्रांस35.99जर्मनी34.210कनाडा32.1
Tags: Job and career, Jobs news, Office, World newsFIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 12:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed