Flood Alert: पतरातू डैम का जलस्तर अचानक बढ़ा दो फाटकों से रिलीज किया जा रहा पानी

Damodar and Nalkari river: डैम का फाटक खोले जाने के बाद नलकारी और दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. संभावित खतरे को देखते हुए रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डैम और उसके आसपास के निचले इलाके के दामोदर और नलकारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों से जलस्रोतों के निकट नहीं जाने की अपील की है.

Flood Alert: पतरातू डैम का जलस्तर अचानक बढ़ा दो फाटकों से रिलीज किया जा रहा पानी
हाइलाइट्सरामगढ़ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर मंगलवार को 1328 रेडियस लेवल तक पहुंच गया है. रविवार को इसका जलस्तर 1327 रेडियस लेवल था. दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. डैम से छोड़े गए पानी से दामोदर और नलकारी नदी का जलस्तर बढ़ा, लोगों को किया अलर्ट. रिपोर्ट : जावेद खान रामगढ़. मंगलवार रात 8 बजे पतरातू डैम के दो फाटक खोल दिए गए हैं. इन दोनों फाटकों से 3-3 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. पतरातू डेम के पास के दामोदर और नलकारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. दरअसल, महज दो दिन में रामगढ़ जिले के पतरातू डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल तक पहुंच गया है. रविवार को इस डैम का जलस्तर 1327 रेडियस लेवल था. इस स्थिति के बाद रात 8 बजे डैम के 8 में से 2 फाटक खोल दिए गए हैं. दोनों फाटकों से 3-3 इंच पानी छोड़ा जा रहा है. गेट नंबर 4 और 6 खोले गए हैं. मौके पर पतरातू प्रखंड विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक मौजूद थे. डैम का फाटक खोले जाने के बाद नलकारी और दामोदर नदी के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. संभावित खतरे को देखते हुए रामगढ़ की उपायुक्त माधवी मिश्रा ने डैम और उसके आसपास के निचले इलाके के दामोदर और नलकारी नदी के किनारे रहने वाले लोगों से जलस्रोतों के निकट नहीं जाने की अपील की है. इधर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति अधिकारी ने भी गाड़ी से माइकिंग (घोषणा) करके डैम के निचले इलाके के लोगों को दामोदर और नलकारी नदी किनारे या डैम के आसपास न जाने की हिदायत दी है. पतरातू प्रखंड के विकास पदाधिकारी देवदत्त पाठक ने बताया कि डैम के जलस्तर को स्थिर रखने के लिए 2 फाटक से 3-3 इंच पानी की निकासी की जा रही है. डैम के निचले इलाके के लोगों को दामोदर और नलकारी नदी के किनारे जाने से मना किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल खतरे की बात नहीं है. प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है. गाड़ी से माइकिंग करके लोगों को सतर्क किया गया है. बता दें कि 2 दिनों पहले तक डैम का जलस्तर 1327 रेडियस लेवल के करीब था. मंगलवार को अचानक डैम का जलस्तर 1328 रेडियस लेवल को पार कर गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jharkhand news, Ramgarh news, Water LevelFIRST PUBLISHED : August 23, 2022, 23:50 IST