तंत्र-अनुष्‍ठान से 4 गुना कर दूंगा पैसे…तांत्रिक के जाल में फंसा व्‍यापार फिर

गुजरात में यह मामला सामने आया। तांत्रिक अब पुलिस की गिरफ्त में है। उसके ही साथी ने इस तांत्रिक को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। व्‍यापारी की जान इस पूरे कांड में बाल-बाल बच गई। उसके इरादे बेहद खतरनाक थे.

तंत्र-अनुष्‍ठान से 4 गुना कर दूंगा पैसे…तांत्रिक के जाल में फंसा व्‍यापार फिर
नई दिल्‍ली. गुजरात के साणंद के एक व्यवसायी की जान सीरियल किलर तांत्रिक से बाल-बाल बच गई. उसे जहर देकर मौत के घाट उतारने का प्‍लान इस तांत्रिक ने बला दिया था. यह तांत्रिक एक यूट्यूबर भी है. अपने यूट्यूब चैनल की मदद से जुड़ने वाले लोगों को ही वो ठगी के साथ-साथ मौत के घाट उतारने का प्‍लान बनाता था. वो पहले भी कई हत्‍याएं कर चुका है. इस बार यह तांत्रिक छोटी सी चूक के चलते पुलिस के हत्‍थे चढ़ गया. हत्या और लूटपाट की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने 42 वर्षीय मांत्रिक वेजलपुर को अरेस्‍ट कर लिया है. जांच के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि पकड़ में आया शख्‍स तो एक सीरियल किलर है. पूछताछ के दौरान पता चला कि इस शख्‍स ने कथित तौर पर 2023 में सुरेंद्रनगर में एक परिवार के तीन लोगों और 2021 में शहर में एक व्यक्ति की तंत्र-तंत्र के अपने प्‍लान से हत्या कर दी थी. वह पीड़ितों से अनुष्ठान के लिए पैसे लाने के लिए कहता था. लालच दिया जाता कि दी गई रकम तुरंत ही डबल हो जाएगी. फिर उनकी हत्‍या कर फरार हो जाता.कॉस्मेटिक ट्रेडर अभिजीत सिंह राजपूत इस तांत्रिक के संपर्क में आए. आरोपी ने बताया कि वो तंत्र विद्या से पैसों को डबल कर सकता है. 30 नवंबर की रात अभिजीत तांत्रिक के बुलावे पर पहुंचा. वो पांच लाख रुपये लेकर आया था. उसे फिर 1 दिसंबर को एक क्रिकेट मैदान पर पैसे लेकर आने के लिए कहा गया. कैसे वारदात को देता था अंजाम? वादा किया गया कि मैदान में एक तांत्रिक अनुष्ठान होगा, जिससे पैसे डबल हो जाएंगे. तांत्रिक ने अपने रिश्तेदार जिगर को भी षड़यंत्र का हिस्‍सा बना लिया. पेशे से कैब ड्राइवर को 25 परसेंट कमिशन का लालच दिया गया. जिगर पहले प्लान में शामिल हो गया. फिर वारदात में अपनी कार का इस्‍तेमाल होने के कारण उसे फंसने के डर सताने लगा. उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरी कहानी बता दी. उसने कहा कि कथित तांत्रिक नवल सिंह ने अभिजीत सिंह को कैसे फंसाया है और उसे मारकर पैसै लेकर फरार होने वाला है. Tags: Crime News, Gujarat news, Hindi newsFIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 12:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed