Krishi Tips: कम लागत ज्यादा मुनाफा! ऑर्गेनिक खाद और लाल केंचुए से जबरदस्त होगी कमाई जानें पूरी विधि
Earthworm farming: गोंडा जिले के एक किसान ने वर्म कम्पोस्ट और लाल केंचुआ पालन को अपनाकर लाखों की कमाई कर मिसाल पेश की है. खेती में बढ़ती लागत के बीच प्रगतिशील किसान सूर्य प्रसाद शुक्ला पिछले 25 वर्षों से वर्म कम्पोस्ट और वर्म उत्पादन का व्यवसाय कर रहे है. उन्होंने वर्ष 2000 में बेहद कम लागत से अपने खेत के एक कोने में छोटी यूनिट लगाकर शुरुआत की थी. आज उनकी खाद और लाल केंचुए की सप्लाई कई गांवों में होती है. सूर्य प्रसाद के अनुसार लाल केंचुए के लिए 5 से 45 डिग्री सेल्सियस तापमान जरूरी होता है. इसके लिए ग्रीन नेट और जूट के बोरे का इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल उनके पास 5-6 कुंतल वर्म है और सालाना 6 से 7 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है.