अमित शाह को भी जाना पड़ा था जेल उन्होंने हंगामा नहीं मचाया राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज
अमित शाह को भी जाना पड़ा था जेल उन्होंने हंगामा नहीं मचाया राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज
Defence Minister Rajnath Singh: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जांच एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बहुत परेशान किया था और जेल भी भेजा. लेकिन उन्होंने कभी इस पर हंगामा नहीं किया और न ही देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किए गए. रक्षामंत्री का यह बयान राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सीधा जवाब था, जिनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.
हाइलाइट्स'अमित शाह एजेंसियों के समक्ष पेश हुए. जब उन्हें भेजा गया तो वे जेल भी गए'यूपीए ने अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी को परेशान किया था- राजनाथ सिंह 'उन्होंने कभी हाय तौबा नहीं मचाई और सारे देश में आंदोलन नहीं किया '
नई दिल्ली: नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में जांच एजेंसियों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बहुत परेशान किया था और जेल भी भेजा था. लेकिन उन्होंने कभी इस पर हंगामा नहीं किया और न ही देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किए गए. केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने यह प्रतिक्रिया बुधवार को ‘शब्दांश: अमित शाह के चुनिंदा भाषण’ के विमोचन के अवसर पर दी. इस बुक में पिछले तीन वर्षों में गृह मंत्री अमित शाह के महत्वपूर्ण भाषण शिवानंद द्विवेदी द्वारा संकलित हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि, “अमित शाह के जीवन के कई कड़वे और मीठे अनुभव हैं. एजेंसियों ने उन्हें और हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी परेशान किया था. लेकिन उन्होंने कभी हाय तौबा नहीं मचाई और सारे देश में आंदोलन नहीं किया.
रक्षामंत्री का यह बयान राहुल गांधी और सोनिया गांधी को सीधा जवाब था, जिनसे प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ को लेकर कांग्रेस ने देशभर में सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. राजनाथ सिंह बोले कि, जब भी जांच एजेंसियों ने उन्हें (अमित शाह) को बुलाया तो वे एजेंसियों के समक्ष पेश हुए. जब उन्हें भेजा गया तो वे जेल भी गए. उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी. लेकिन उन्होंने कभी इस पर हंगामा नहीं मचाया और रोना नहीं रोया. आखिरकार सच्चाई सामने आई, जैसा उन्हें यकीन था. ऐसी हर चुनौती ने अमित शाह को मजबूत और निडर बना दिया.
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक कुशल राजनेता बताया और कहा कि वे कभी किसी क्रेडिट या पहचान पाने की इच्छा नहीं रखते हैं. वे कम बोलते हैं लेकिन जब भी बोलते हैं अर्थपूर्ण बात करते हैं. कुछ लोगों की यह धारणा है कि अमित शाह बाहर से बहुत सख्त हैं.
सच तो यह है कि उनका झुकाव किताबों की ओर ज्यादा है और वे बहुत कुछ पढ़ते हैं. वे हमेशा जटिल मुद्दों पर उदाहरणों के साथ पूरी सहजता से बात करते हैं, जिससे उनकी बातों को लोगों को समझने में बहुत आसानी होती है. इस पुस्तक में उनके भाषण भारत की सुरक्षा नीति के साथ-साथ शासन पर कई महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Defense Minister Rajnath Singh, Home Minister Amit Shah, Rahul gandhi, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 21:17 IST