EVM का ABCD भी नहीं पता चिप लगाकर करने चला था खेल मगर फंस गया सेना का जवान

EVM tampering News: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में पुलिस ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे से 2.5 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है.

EVM का ABCD भी नहीं पता चिप लगाकर करने चला था खेल मगर फंस गया सेना का जवान
छत्रपति संभाजीनगर: लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच सेना के एक जवान गिरफ्तार हुआ है. उस पर ऐसे आरोप लगे हैं, जो खुद में हैरान करने वाले हैं. महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर शहर में पुलिस ने ईवीएम में छेड़छाड़ करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता अंबादास दानवे से 2.5 करोड़ रुपये मांगने के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बताया कि राज्य विधान परिषद में विपक्ष के नेता दानवे ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. लिखित शिकायत में आरोप है कि 42 वर्षी आरोपी मारुती धाकने ने एक चिप के जरिए ईवीएम यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में छेड़छाड़ करने का दावा करके उनसे कथित तौर पर पैसे मांगे. आरोपी ने दावा किया कि इस चिप से किसी खास उम्मीदवार को अधिक वोट पाने में मदद मिल सकती है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपना कर्ज चुकाने के लिए यह दावा किया. वह ईवीएम के बारे में कुछ नहीं जानता है. पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम करीब चार बजे आरोपी ने यहां एक बस स्टैंड के समीप एक होटल में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता अंबादास के छोटे भाई राजेंद्र दानवे से मुलाकात की. अधिकारी ने बताया कि बातचीत के बाद 1.5 करोड़ रुपये में सौदा तय हुआ. अंबादास दानवे द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के आधार पर सादे कपड़ों में पुलिस के एक दल को भेजा गया और आरोपी को राजेंद्र दानवे से एक लाख रुपये लेते वक्त रंगे हाथ पकड़ लिया गया. पुलिस आयुक्त मनोज लोहिया ने पत्रकारों को बताया, ‘आरोपी पर काफी कर्ज है. उसने अपना कर्ज उतारने के लिए यह चाल चली. वह मशीन (ईवीएम) के बारे में कुछ नहीं जानता. हमने उसे गिरफ्तार कर लिया है और यहां क्रांति चौक पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है.’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 511 (अपराध करने की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार, आरोपी महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में पाथर्डी का रहने वाला है और वह जम्मू कश्मीर के उधमपुर में तैनात था. Tags: Crime News, EVM, Maharashtra, Mumbai NewsFIRST PUBLISHED : May 8, 2024, 11:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed