पंजाब में पत्रकारों के लिए विशेष इंतजाम पंजाब भवन में बनेगा मीडिया सेंटर
पंजाब में पत्रकारों के लिए विशेष इंतजाम पंजाब भवन में बनेगा मीडिया सेंटर
पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं अधिकारियों की कई अहम बैठकें होती हैं. इन बैठकों को कवर करने वाले पत्रकार अक्सर पंजाब भवन के बाहर कई घंटों तक खड़े रहते थे और उनके बैठने का प्रबंध नहीं था.
चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों के बाद पंजाब भवन में पत्रकारों के बैठने के लिए अलग से मीडिया सेंटर बनाने के आदेश दिए गए हैं. आज एक पत्रकार की ओर से सीएम हाउस में मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात के दौरान इस मुद्दे को उठाया गया. जिसकी गंभीरता को समझते हुए मुख्यमंत्री ने तुरंत अपने स्टाफ को निर्देश जारी किए कि जल्द से जल्द पंजाब भवन में मीडिया कर्मियों के बैठने के लिए एक मीडिया सेंटर बनाया जाए.
सीएम की ओर से कहा गया कि इस मीडिया सेंटर में टीवी की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि मीडिया कर्मियों को मीटिंग के दौरान अन्य जगहों पर चल रहे घटनाक्रमों की भी जानकारी रहे. बता दें कि पंजाब भवन में पंजाब के मुख्यमंत्री, मंत्रियों एवं अधिकारियों की कई अहम बैठकें होती हैं. इन बैठकों को कवर करने वाले पत्रकार अक्सर पंजाब भवन के बाहर कई घंटों तक खड़े रहते थे और उनके बैठने का प्रबंध नहीं था.
मुख्यमंत्री का कहना था कि पूर्व की सरकारों ने तो इस दिशा में विचार नहीं किया लेकिन नई सरकार नये विकासात्मक बदलाव के साथ सरकार चला रही है. जिसके चलते यह बदलाव भी जरूरी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Journalist, New Punjab CM, Punjab newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 21:04 IST