अस्त्र Mk1 रैंपेज और R-73 जिस महाबली ने पाकिस्तान को दिए गहरे जख्म उस ब्रह्मास्त्र की ताकत हुई दोगुनी
अस्त्र Mk1 रैंपेज और R-73 जिस महाबली ने पाकिस्तान को दिए गहरे जख्म उस ब्रह्मास्त्र की ताकत हुई दोगुनी
Su-30MKI Fighter Jet: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने उन वेपन सिस्टम्स से दुनिया को रूबरू कराया, जिसके बारे में पहले से शायद को ही किसी को जानकारी थी. S-400 से लेकर आकाशतीर जैसे एयर डिफेंस सिस्टम ने अपनी क्षमता का परिचय दिया था, जिसे देखकर दुश्मन भी भौंचक्का रह गया था. चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों की तभी से ही खराब है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस महाबली ने अपनी ताकत से सबको चौंकाया अब उसकी ताकत को और बढ़ा दिया गया है.