अगर चूक गए यह मौका तो केंद्रीय विद्यालय में नहीं होगा आपके बच्चों का दाखिला
KVS Admission 2025-26: केंद्रीय विद्यालय में अगर आप अपने बच्चों का दाखिला करवाना चाह रहे हैं, तो इस मौके को हाथ से न जानें दें. क्योंकि आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है. जो कोई भी इसके लिए फॉर्म भर रहे हैं, वे सीधे इस लिंक kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
