पूजा करने गया मालिक पीछे से वफादार नौकरों ने कर दिया 18 करोड़ का हाथ साफ़! बेंगलुरु में अब तक की सबसे बड़ी गद्दारी

बेंगलुरु में भूमि पूजन गए परिवार के घर में कोरोड़ों रुपये का चूना लग गया. दरअसल, उनके घर में सालें से काम कर रहे नेपाली जोड़े समेत घरेलू सहायकों ने 18 करोड़ की चोरी की. पुलिस ने BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.

पूजा करने गया मालिक पीछे से वफादार नौकरों ने कर दिया 18 करोड़ का हाथ साफ़! बेंगलुरु में अब तक की सबसे बड़ी गद्दारी