क्या आप जानते हैं किस देश में सबसे पहले मनाया गया नए साल का जश्न!
Happy New Year 2026: किरिबाती ने सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया, इसके बाद समोआ, टोंगा, टोकेलाऊ और न्यूजीलैंड ने स्काई टॉवर पर आतिशबाजी के साथ 2026 का स्वागत किया. किरिबाती ने जब नए साल का पहला दिन मनाया, तो भारत में दोपहर के 3:30 बजे थे. न्यूजीलैंड हमसे करीब साढ़े छह घंटे पहले और ऑस्ट्रेलिया साढ़े पांच घंटे पहले (भारत में तब साढ़े छह बजते हैं) नए साल की खुशियां मनाते हैं.