तेज फैसले तेज काम आम जनता को फायदा: PM मोदी का PRAGATI@50 मंत्र
PM Modi PRAGATI 50: PRAGATI की 50वीं बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब फाइलें नहीं, काम दौड़ता है. उन्होंने बताया कि टेक्नोलॉजी आधारित शासन से परियोजनाएं तेज हुई हैं और आम आदमी को सड़क, रेल, शिक्षा और बिजली जैसी सुविधाओं का सीधा फायदा मिल रहा है.