अप्रैल से नवंबर तक सरकार को कितना घाटा कमाई से ज्यादा हो रहा खर्च
fiscal Deficit : सरकार ने चालू वित्तवर्ष में नवंबर तक हुए राजघोषीय घाटे का आंकड़ा बताया है. कैग की ओर से जारी इन आंकड़ों के अनुसार, बजट में तय किए गए कुल राजकोषीय घाटे का 62 फीसदी आंकड़ा अब तक पार हो चुका है.