यूपीः ट्रेन के कोच की गैलरी में पढ़ रहे थे नमाज भाजपा के पूर्व विधायक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
यूपीः ट्रेन के कोच की गैलरी में पढ़ रहे थे नमाज भाजपा के पूर्व विधायक ने वीडियो बनाकर किया वायरल
गौतरलब है कि यूपी में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर कई बार विवाद हुआ है. इस मुद्दे पर बवाल होने के बाद सरकार ने खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा थी. लेकिन अब भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
कुशीनगर. यूपी सरकार के सार्वजनिक स्थलों पर नमाज पढ़ने पर रोक होने के बाद भी लोग इससे बाज नहीं आ रहे हैं. कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन नंबर 12273 सत्याग्रह एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास की गैलरी में कई लोगों के नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. ट्रेन में बैठे बीजेपी ले पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय जीआरपी और रेल प्रशासन भी हरकत में आ गया है. अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है.
दरअसल, बीते 20 अक्टूबर को भाजपा के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ट्रेन नंबर 12273 सत्याग्रह एक्सप्रेस से यात्रा करने के लिए कुशीनगर के खड्डा रेलवे स्टेशन पर खड़े थे. इस बीच स्लीपर क्लास के एक कोच में चढ़ने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी. भीड़ देखकर पूर्व विधायक किसी तरह ट्रेन में चढ़े तो कोच में कुछ लोग गैलरी रोककर नमाज पढ़ रहे थे। कोच के रास्ते को रोककर नमाज पढ़ने का वीडियो बनाया और फिर उसे रेलवे के अधिकारियों को भेजने के साथ ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ट्रेन के कोच में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस और रेल विभाग हरकत में आ गया है. ट्रेन में नमाज पढ़ने का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले बीजेपी के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने रेल प्रशासन से सख्त कार्यवाही की मांग की है.
गौतरलब है कि यूपी में खुले में नमाज पढ़ने को लेकर कई बार विवाद हुआ है. इस मुद्दे पर बवाल होने के बाद सरकार ने खुले में नमाज पढ़ने पर रोक लगा थी. लेकिन अब भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Indian railway, UP police, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 11:44 IST