अरुणाचल प्रदेश हेलिकॉप्टर क्रैश में 1 सैनिक की तलाश अब भी जारी 4 के शव हो चुके हैं बरामद
अरुणाचल प्रदेश हेलिकॉप्टर क्रैश में 1 सैनिक की तलाश अब भी जारी 4 के शव हो चुके हैं बरामद
Arunachal Pradesh Helicopter Crash: अरुणाचल में सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार सैनिकों की जान चली गई थी, जबकि एक सैन्यकर्मी का कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार से ही पांचवें सैनिक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. रिपोर्ट की मानें तो फ्लाइंग के लिए मौसम अच्छा था और पायलटों को अच्छा खासा अनुभव भी था.
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में हुए सेना के हेलिकॉप्टर हादसे में 4 सैनिकों के शव मिल गए, मगर एक सैन्यकर्मी की तलाश अब भी जारी है. दरअसल, मिगगिंग में शुक्रवार को सेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें चार सैनिकों की जान चली गई थी, जबकि एक सैन्यकर्मी का कुछ पता नहीं चल पाया. शुक्रवार से ही पांचवें सैनिक की तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी की वजह से यह हादसा हुआ. रिपोर्ट की मानें तो फ्लाइंग के लिए मौसम अच्छा था और पायलटों को अच्छा खासा अनुभव भी था.
बहरहाल, दुर्घटना के साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ एंक्वायरी की ऑर्डर की गई है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि चार सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किये गए थे. एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में सुबह करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई.
सेना के हेलिकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसने सियांग जिले के लिकाबाली से उड़ान भरी थी. एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलिकॉप्टर है. तेजपुर स्थित रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एएस वालिया ने कहा, ‘हेलिकॉप्टर में पांच सैन्यकर्मी सवार थे, जिनमें से चार के शव बरामद किये गये हैं. एक अन्य सैन्यकर्मी की तलाश जारी है.’
उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें एमआई-17 और दो एएलएचए शामिल थे. अपर सियांग के एसपी जुम्मर बसर ने कहा कि जिला पुलिस ने खोज व बचाव अभियान के लिए अपनी टीम घटनास्थल पर भेजी. इस महीने राज्य में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की यह दूसरी घटना है. इससे पहले पांच अक्टूबर को तवांग जिले में एक चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Arunachal pradesh, Helicopter crash, Indian Army Helicopter CrashFIRST PUBLISHED : October 22, 2022, 10:39 IST