पानी को मात देता पत्थर! डूंगर कॉलेज में ‘रामसेतु’ जैसा तैरता पत्थर बना कौतूहल देखें वीडियो

Floating Ramsetu Stone : बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय के भूगर्भ संग्रहालय में रखा एक अनोखा पत्थर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. यह पत्थर पानी में डूबने के बजाय तैरता है, जिसे देखकर छात्र-छात्राएं और आगंतुक हैरान रह जाते हैं. आम तौर पर इसे ‘रामसेतु पत्थर’ कहा जाता है, जबकि वैज्ञानिक भाषा में यह प्लूमिस पत्थर है. ज्वालामुखीय गतिविधियों से बने इस पत्थर की अनोखी संरचना इसे विज्ञान का जीवंत उदाहरण बनाती है.

पानी को मात देता पत्थर! डूंगर कॉलेज में ‘रामसेतु’ जैसा तैरता पत्थर बना कौतूहल देखें वीडियो