कैसा लगेगा जब आप रेलवे ट्रैक के ऊपर बैठेंगे और नीचे से गुजरेगी ट्रेन

Jaipur News : जयपुर का गांधी नगर रेलवे स्टेशन जल्द ही इंटरनेशनल लुक में नजर आएगा. इस स्टेशन के दोनों तरफ के प्लेटफार्म को जोड़कर लंबा चौड़ा एयर कॉनकॉर्स बनाया जा रहा है. उसमें सिटी सेंटर, कैफेटेरिया और शॉपिंग सेंटर बनाए जाएंगे. उसके बाद यात्री ऊपर बैठे होंगे और नीचे से ट्रेनें गुजरेंगी.

कैसा लगेगा जब आप रेलवे ट्रैक के ऊपर बैठेंगे और नीचे से गुजरेगी ट्रेन
जयपुर. राजधानी जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे के सबसे बड़े एयर कॉनकॉर्स का बेस तैयार कर दिया गया है. इस बेस के ऊपर अब सिटी सेंटर, कैफे और शॉपिंग सेंटर होंगे. एयर कॉनकॉर्स को इस हिसाब से तैयार किया गया है कि यात्री या आगंतुक ऊपर बैठे होंगे और ट्रेनें नीचे से गुजरेंगी. एयर कॉनकॉर्स बनने के बाद रेलवे स्टेशन का लुक विश्वस्तरीय नजर आएगा. फिलहाल गांधीनगर का एयर कॉनकॉर्स अब तक का सबसे बड़ा एयर कॉनकॉर्स है. लेकिन इसके बाद जयपुर जंक्शन पर बनने वाला एयर कॉनकॉर्स भारत का सबसे बड़ा एयर कॉनकॉर्स होगा. प्रोजेक्ट की चीफ इंजीनियर शीला ने बताया कि गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर एयर कॉनकोर्स के लिए तीन दिन पहले मेगा ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया गया. स्टेशन के प्लेटफार्मों को एक दूसरे से जोड़ते हुए एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य उत्तर पश्चिम रेलवे और राजस्थान में पहली बार किया गया है. भारतीय रेलवे में पहली बार 72×48 मीटर के एयर कोनकोर्स के लिए गर्डर लॉन्चिंग का कार्य गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ही किया गया है. कॉनकोर्स से स्टेशन के आमने सामने के दोनों सिरों को जोड़ा जा रहा है. इस कॉनकोर्स के ऊपर रेल यात्रियों और शहरवासियों के लिए कियोस्क, शॉपिंग माल, कैफेटेरिया और फन जोन बनाए जाएंगे. 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबकि यह कार्य काफी बड़ा था. लिहाजा इसके लिए 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक 12 घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया था. इसके कारण 6 ट्रेनों को रद्द किया गया. 4 को आंशिक रूप से रद्द किया गया. इसके अलावा 11 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन करना पड़ा था. लेकिन उसी दिन शाम को सात बजे यहां यातायात सुचारू कर दिया गया. यह प्रोजेक्ट करीब 200 करोड़ से बन रहा है. इसे तैयार होने में लगभग एक साल का समय लगेगा. राजस्थान में 86 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदली जा रही है उत्तर पश्चिमी रेलवे जोन में जयपुर के गांधी नगर ही बल्कि कई रेलवे स्टेशनों पर रिडवलपमेंट का कार्य किया जा रहा है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तक राजस्थान के कुल 86 रेलवे स्टेशनों की सूरत बदली जा रही है. इनमें जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर समेत पर्यटन महत्व वाले लगभग सभी शहर शामिल हैं. इन कुल 86 रेलवे स्टेशनों में से 70 से ज्यादा उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के हैं. Tags: Indian Railway news, Jaipur news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 12:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed