नई दिल्ली. बच्चों की लंबाई का न बढ़ना या ठीक गति से न बढ़ना भी आजकल के पेरेंट्स के लिए सबसे ज्यादा चिंता का विषय बन गया है. हालांकि शारीरिक लंबाई को लेकर पहले से चली आ रही एक धारणा के चलते अभी भी ज्यादातर अभिभावक किसी स्वास्थ्य विशेषज्ञ से सलाह नहीं लेते और ये समझते हैं कि लंबाई स्वाभाविक रूप से बढ़ती है, यह कोई बीमारी नहीं है लेकिन हाल ही में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल के इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स के द्वारा किए गए एक रिसर्च में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
हाल ही में ‘इंडियन पीडियाट्रिक्स’ (Indian Pediatrics)’ संस्करण में प्रकाशित इस रिसर्च पेपर में बताया गया है कि बच्चों में असामान्य छोटी लंबाई (Height) होने का कारण जेनेटिक (Genetic) बीमारी भी हो सकती है. स्टडी के अनुसार हाइट का उतार-चढ़ाव सामान्य रूप से परिवार से मिले जीन्स से होता है, लेकिन असामान्य रूप से छोटी हाइट का कारण बच्चे के जीन (gene) में बदलाव हो सकता है जिसका बहुत बड़ा असर बच्चे के शारीरिक विकास पर पड़ता है.
डॉ. रत्ना दुआ पुरी, चेयरपर्सन, इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल जेनेटिक्स एंड जीनोमिक्स, सर गंगा राम अस्पताल कहती हैं कि इस शोध में हमने ऐसे बच्चे, जिनमें अन्य कारणों के अलावा हाइट का असामान्य रूप से छोटा रहना एक कारण था, उनमें जेनेटिक कारण पता लगाने की कोशिश की. यह अध्ययन ऐसे 455 बच्चों पर किया गया जो अस्पताल में 1 जनवरी 2017 से 31 अक्टूबर 2018 (22 महीने) में आये जिनकी हाइट 3rd Centile (यानि कि 100 में से सिर्फ 3 से कम बच्चे इस बच्चे से छोटे थे ) से कम थी. इनकी उम्र 10 महीने से 16 वर्ष तक की थी.
डॉ. रत्ना दुआ पुरी ने आगे कहा, ‘किसी भी इंसान में हाइट का लम्बा या छोटा होने का मुख्य कारण जेनेटिक होता है हालांकि बहुत सारे ऐसे Monogenic Disorder (एक जीन में खराबी के कारण परिवार से मिली जेनेटिक बीमारी) है जिसकी वजह से शरीर की वृद्धि (growth) में गड़बड़ आ जाती है, हमारी स्टडी में यह पाया गया कि ठीक से किये गये क्लीनिकल एग्जामिनेशन (लक्षण एवं शारीरिक परिक्षण) के द्वारा इनके कारण का पता लगाया जा सकता है. स्टडी में 65% बच्चों में असामान्य छोटी हाइट का कारण क्लीनिकल एग्जामिनेशन द्वारा पता लगा लिया गया. बाकियो में उनके क्लीनिकल प्रोफाइल के हिसाब से अतिरिक्त जेनेटिक टेस्ट कराये गए.’
हाइट कम होने के पीछे ये हो सकती हैं बीमारियां
हाइट का उतार-चढ़ाव सामान्य रूप से परिवार से मिले जीन्स से होता है, लेकिन असामान्य रूप से छोटी हाइट का कारण बच्चे के जीन (gene) में बदलाव हो सकता है जिसका बहुत बड़ा असर हाइट पर पड़ता है. हमारी स्टडी में 455 असामान्य छोटी हाइट के बच्चों को शामिल किया गया जो 10 महीने से 16 वर्ष के थे. इनमें से 226 मरीजों को डिटेल्ड जेनेटिक टेस्टिंग (detailed genetic testing) एवं फेनोटाइपिंग (phenotyping) से कारणों की जांच की गई जबकि 229 मरीजों में प्रारंभिक हिस्ट्री, शारीरिक जांच और टेस्ट द्वारा छानबीन द्वारा की गई. इनमे से 63% (142) में proportionate छोटा कद (शरीर के ऊपरी एवं निचले हिस्से असामान्य रूप से छोटे) पाया गया. जिसमें से 65% (93) को जानी पहचानी जेनेटिक बीमारियां पायी गई जैसे कि टर्नर सिंड्रोम (Turner Syndrome), विलियम सिंड्रोम (William Syndrome) और रासओपेथीज़ (RASopathies) आदि बीमारियां हो सकती हैं.
226 में से बाकी बचे 84 बच्चे (37%) में disproportionate छोटा कद (शरीर के ऊपरी एवं निचले हिस्से में से एक असामान्य रूप से छोटा) पाया गया. इनमें से 45% (38) में lysosomal storage genetic disorder पाया गया. 44% (37) बच्चों में Skeletal Dysplasias पाया गया. 8% (9) बच्चों में कारण नहीं पता चला.
बच्चे की हाइट कम तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी
डॉ. रत्ना दुआ पुरी ने कहा, अगर परिवार के अंदर बच्चे में असामान्य रूप से लंबाई छोटी हो और शरीर का विकास धीमी गति से हो रहा हो तो मेडिकल एक्सपर्ट की राय लेना बहुत आवश्यक है. आजकल जेनेटिक फील्ड में कई नए टेस्ट आ चुके हैं और इनकी कीमत भी गिर चुकी है. सही जेनेटिक सलाह एवं जांच से कारण का पता चल सकता है और इलाज की शुरुआत की जा सकती है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Children, Gangaram HospitalFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 20:13 IST