क्या भगवा-ए-हिंद का नारा बुलंद कर बिहार में बड़ा खेल कर गए बागेश्वर बाबा
क्या भगवा-ए-हिंद का नारा बुलंद कर बिहार में बड़ा खेल कर गए बागेश्वर बाबा
Pandit Dhirendra Shastri News: पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ ने बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है. यहां बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू एकता का आह्वान करते हुए कहा, “बिहार पहला हिंदू राज्य होगा!” स्वामी रामभद्राचार्य के साथ मंच साझा करते हुए उन्होंने जातिवाद को खारिज कर राष्ट्रवाद का नारा बुलंद किया. लेकिन, यह सनातन एकता का बिगुल है या बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA को मजबूत करने की रणनीति? वक्फ संशोधन बिल के बाद वक्फ कानून पर विपक्ष की सियासत के बीच क्या बाबा का यह आयोजन महागठबंधन को जवाब है? आइए इस सनातन महाकुंभ की कहानी और इसके राजनीतिक निहितार्थों को समझते हैं.