कांप रही दिल्ली जम गया पंजाब: उत्तर भारत बना आइस चैंबर कब थमेगा ठंड का टॉर्चर IMD का अपडेट

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. दिल्ली में पारा कहर बरपा रहा है जबकि पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में तापमान 1 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। घने कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी शून्य है, जिससे यातायात तरह प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 15 जनवरी के बाद वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने से ठिठुरन से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

कांप रही दिल्ली जम गया पंजाब: उत्तर भारत बना आइस चैंबर कब थमेगा ठंड का टॉर्चर IMD का अपडेट