Kannauj famous samosa: कन्नौज का फेमस समोसा 10 रुपये में मिलेगा भरपूर स्वाद 70 वर्षों से लोकप्रियता बरकरार
Kannauj famous samosa: कन्नौज का फेमस समोसा 10 रुपये में मिलेगा भरपूर स्वाद 70 वर्षों से लोकप्रियता बरकरार
Kannauj Famous Samosas: कन्नौज शहर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर स्थित कटियार स्वीट हाउस करीब 70 साल से अपने खास समोसों के लिए जाना जाता है. बड़े साइज, बेहतरीन स्वाद और शुद्धता की वजह से यहां के समोसे लोगों की पहली पसंद बने हुए है. महज 10 रुपये में मिलने वाला यह समोसा इतना भरपूर होता है कि एक ही काफी लगता है. रोजाना 4 से 5 हजार समोसे तैयार किए जाते है जो दिन भर में बिक जाते है. दुकान के संचालक गौरव कटियार बताते है कि तीन पीढ़ियों से यह दुकान चल रही है. ताजे आलू, घरेलू मसाले और गुणवत्ता पर खास ध्यान देने की वजह से यहां का स्वाद आज भी बरकरार है.