नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त की मंडी बना बूंदी कौन बचाएगा

Bundi News : राजस्थान का बूंदी जिला नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त की मंडी बन चुका है. यहां नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त के बाद उनका जमकर यौन शोषण किया जाता है. इसके चलते हालात ये हो गए हैं कि बीते तीन साल में यहां 40 नाबालिग लड़कियों का गर्भपात करवाना पड़ा है.

नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त की मंडी बना बूंदी कौन बचाएगा
बूंदी. राजस्थान के कोटा संभाग के बूंदी जिले में बेखौफ नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त की जा रही है. इस जिले में नाबालिग लड़कियों के साथ हैवानियत के आए दिन दिल को दहला देने वाले केस सामने आ रहे हैं. हालात ये हो गए हैं कि बीते 3 साल में इस जिले में 40 नाबालिग बालिकाओं का गर्भपात करवाया जा चुका है. ये तो वे मामले हैं जो उजागर हो गए हैं. ऐसे और भी कई मामले हैं जो पुलिस रिकॉर्ड में आ ही नहीं पाए हैं. बूंदी जिले में नाबालिग लड़कियों के शोषण का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. यहां लड़कियों और महिलाओं के शारीरिक शोषण के आंकड़ों पर नजर डालें तो वे चौंकाते हैं. बूंदी जिले में बीते तीन बरसों में रेप, गैंगरेप और छेड़छाड़ के 388 केस सामने आए हैं. ये पोक्सो एक्ट सहित अलग-अलग धाराओं में दर्ज किए गए हैं. यहां की बाल कल्याण समिति में आए दिन पीड़िताएं अपना दुख दर्द लेकर आती रहती हैं. बीते एक साल में 119 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं इनमें से 40 नाबालिग तो गर्भवती हो गई थी. बाद में उनका गर्भपात करवाना पड़ा. बीते एक 1 साल के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पोक्सो और रेप समेत अन्य धाराओं में 119 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. बूंदी में नाबालिग लड़कियों की खरीद फरोख्त केवल स्थानीय स्तर पर ही नहीं होती है बल्कि बाहर से लड़कियों की मानव तस्करी की जाती है. इन तीन बरसों में 10 से 15 नाबालिग बालिकाएं दिल्ली, नागपुर, बिहार, आगरा, पश्चिम बंगाल, मुंबई, पुणे, ग्वालियर, जोधपुर, झालावाड़ और सवाईमाधोपुर में बेची तथा खरीदी गई है. नाबालिग लड़कियों के आगे से आगे सौदे किए जाते हैं बीते दिनों बिहार की 15 साल की नाबालिग बच्ची को ढाई लाख रुपए में बेचा गया. बच्ची के साथ किए गए यौन शौषण से वह गर्भवती हो गई. इसका बाद में गर्भपात करना पड़ा. इसी तरह पश्चिम बंगाल की 15 साल की किशोरी को डेढ़ लाख रुपये में 2 बार बेचा गया. वहीं बूंदी की 14 साल की बेटी को साढ़े 3 लाख रुपए में दिल्ली में बेचा गया था. हाल ही में मध्य प्रदेश की लड़की ऐसी ही कहानी सामन आई थी. Tags: Big news, Crime News, Gang Rape, POCSO case, Rape CaseFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed