BPSC पेपर लीक पर बड़ा अपडेट इस सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा कैसे बनेगा रिजल्ट

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है (BPSC 70th Exam). बिहार लोक सेवा आयोग की इस परीक्षा को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है. अब जांच में पता चला है कि एक परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी पेपर लीक हुआ था और उसे रद्द किया जा रहा है.

BPSC पेपर लीक पर बड़ा अपडेट इस सेंटर पर रद्द हुई परीक्षा कैसे बनेगा रिजल्ट
बिहार (BPSC Paper Leak, BPSC 70th Exam). 13 दिसंबर 2024 को बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी. बीपीएससी परीक्षा को लेकर कई दिनों से बवाल मचा हुआ है. परीक्षा से पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी धरने पर बैठे हुए थे. उस समय खान सर की गिरफ्तारी की खबरें भी आ रही थीं (Khan Sir News). वहीं, परीक्षा होते ही बीपीएससी पेपर लीक की जानकारी सामने आई थी. पहले इसे नकार दिया गया था लेकिन अब इसमें लेटेस्ट अपडेट आया है. बीपीएससी 70वीं परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित हुई थी (BPSC 70th Exam). जहां 911 केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्वक हुई थी, वहीं एक परीक्षा केंद्र (पटना स्थित बापू भवन परीक्षा केंद्र) पर काफी हंगामा हुआ था. पटना पुलिस की 2 टीमें बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस हंगामा करने वाले 25 से 30 युवाओं की पहचान कर रही है. जिला प्रशासन ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है. उसके आधार पर बापू भवन परीक्षा भवन की परीक्षा की रद्द किया जा रहा है. BPSC Exam Cancelled: jharkhabar.com की खबर पर लगी मुहर बीपीएससी परीक्षा गाइडलाइंस के अनुसार, अगर पेपर बांटने या किसी भी वजह से उसे शुरू करने में 30 मिनट की देरी होती है तो अभ्यर्थियों को उतना अतिरिक्त समय देने का प्रावधान है. अधिकारियों को कई शिकायती ईमेल मिले हैं (Bapu Bhawan Patna). इनमें अभ्यर्थियों ने लिखा कि दूसरे कमरों से आए उपद्रवी तत्वों ने उन्हें बीपीएससी परीक्षा के दौरान डिस्टर्ब किया. ऐसे में बापू भवन परीक्षा केंद्र पर इस परीक्षा को फिर से आयोजित किया जाएगा. jharkhabar.com ने इस बात की जानकारी पहले ही दे दी थी. यह भी पढ़ें- BPSC परीक्षा को लेकर हंगामे के बाद अब क्‍या होगा? टेंशन में 4.80 लाख उम्‍मीदवार BPSC Sarkari Result: सरकारी रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार बिहार लोक सेवा आयोग पटना के विवादित परीक्षा केंद्र बापू भवन में एक बार फिर से बीपीएससी 70वीं परीक्षा आयोजित करेगा. इसी केंद्र पर अभ्यर्थियों ने सबसे ज्यादा हंगामा किया था. बीपीएससी परीक्षा बेशक सिर्फ एक ही केंद्र पर दोबारा होगी, लेकिन सरकारी रिजल्ट अन्य परीक्षार्थियों का भी रोका जा रहा है. बीपीएससी चेयरमैन रवि मनु भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सभी अभ्यर्थियों का बीपीएससी रिजल्ट एक साथ जारी किया जाएगा. बीपीएससी रिजल्ट डेट की सूचना परीक्षा के बाद दी जाएगी. Tags: BPSC, BPSC exam, Paper LeakFIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 16:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed