SIR शुरू होते ही बंगाल में भगदड़ बॉर्डर की 10 तस्वीरें दिखा रही घुसपैठ का सच

SIR in Bengal: बंगाल में SIR प्रक्रिया शुरू होते ही भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अफरा-तफरी मच गई है. अवैध रूप से रह रहे कई लोग बेतहाशा सरहद की ओर लौट रहे हैं. हाकिमपुर समेत कई चेकपोस्ट पर महिलाओं-बच्चों की भीड़ जमा है. BSF लगातार रोककर पूछताछ कर रही है, जबकि कई परिवार बिना दस्तावेज बांग्लादेश वापस जाने की कोशिश में घंटों सड़क पर बैठे दिखे.

SIR शुरू होते ही बंगाल में भगदड़ बॉर्डर की 10 तस्वीरें दिखा रही घुसपैठ का सच