विंग कमांडर नमनश को आखिरी सलाम IAF ने नम आंखों से विदाई देखिए भावुक वीडियो
विंग कमांडर नमनश को आखिरी सलाम IAF ने नम आंखों से विदाई देखिए भावुक वीडियो
Wing Commander Namansh Farewell Tribute Video: भारतीय वायुसेना के जवानों ने पूरी श्रद्धा के साथ विंग कमांडर नमनश स्याल को अंतिम विदाई दी. दुबई एयर शो में तेजस क्रैश हादसे में शहीद हुए विंग कमांडर नमन को आखिरी विदाई देने के लिए UAE अधिकारी, भारतीय दूतावास के प्रतिनिधि, उनके साथी पायलट और दोस्त मौन खड़े थे. IAF की ओर से जारी वीडियो में नमन के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लिपटा देखा जा सकता है. सैन्य सम्मान के बीच गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. माहौल इतना भावुक है कि खामोशी भी शोर जैसी लगती है. IAF ने ट्वीट कर कहा, “विंग कमांडर नमन स्याल के निधन से वायुसेना गहरे शोक में है. उन्होंने पूरे समर्पण, कौशल और सम्मान के साथ देश की सेवा की. इस कठिन समय में हम उनके परिवार के साथ हैं.”