SIR शुरू होते ही बंगाल भगदड़ बॉर्डर की 10 तस्वीरें दिखा रही अवैध घुसपैठ का सच
SIR in Bengal: बंगाल में SIR प्रक्रिया शुरू होते ही भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर अफरा-तफरी मच गई है. अवैध रूप से रह रहे कई लोग बेतहाशा सरहद की ओर लौट रहे हैं. हाकिमपुर समेत कई चेकपोस्ट पर महिलाओं-बच्चों की भीड़ जमा है. BSF लगातार रोककर पूछताछ कर रही है, जबकि कई परिवार बिना दस्तावेज बांग्लादेश वापस जाने की कोशिश में घंटों सड़क पर बैठे दिखे.