गुजरात चुनाव: PM मोदी का तूफानी दौरा आज सौराष्ट्र इलाके में 4 रैलियों को करेंगे संबोधित

Gujarat Elections: पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के तूफानी चुनावी दौरे पर हैं. रविवार को पीएम मोदी सौराष्ट्र इलाके में 4 जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं.

गुजरात चुनाव: PM मोदी का तूफानी दौरा आज सौराष्ट्र इलाके में 4 रैलियों को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्ससबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे.उसके बाद पीएम मोदी गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी राजकोट जिले के धोराजी में एक और चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सौराष्ट्र इलाके में आज अपने चुनावी दौरे के दूसरे दिन रविवार को चार जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सबसे पहले पीएम नरेंद्र मोदी सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और उसके बाद गिर सोमनाथ जिले के वेरावल कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे. भाजपा के एक पदाधिकारी ने कहा कि वहां से वह सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान के तहत एक और चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए राजकोट जिले के धोराजी के लिए रवाना होंगे. इसके बाद में पीएम नरेंद्र मोदी का अमरेली और बोटाड में रैलियों को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है. 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दक्षिण गुजरात के वलसाड जिले में एक रैली को संबोधित किया था. उन्होंने इस जनसभा में गुजराती गौरव को बरकरार रखने की अपील की थी और लोगों से गुजरात को बदनाम करने वालों से सावधान रहने को कहा था. पीएम मोदी ने कहा था कि ऐसे लोगों को राज्य में जगह नहीं मिलनी चाहिए. गुजरात को बदनाम करने वाली टोली एक्टिव हुई है, जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी- वलसाड रैली में पीएम मोदी गौरतलब है कि इस बार के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कई चुनावी जनसभाओं में गुजरात के गौरव का मुद्दा उठाया है. पीएम मोदी ने कई मौकों पर कहा कि गुजरात के मॉडल को बदनाम करने वालों की टोली सक्रिय हो गई है. बहरहाल उन्होंने इसके लिए सीधे तौर किसी पार्टी का नाम लेने से अब तक परहेज किया है. पीएम मोदी लगातार कहते रहे हैं कि जनता के सहयोग से पिछले दो दशक में उन्होंने एक नया गुजरात बनाया है. गुजरात की जनता अब अपनी इस मेहनत को बर्बाद नहीं करेगी. उन्होंने बीजेपी को एक बार फिर से जीत दिलाने की लगातार अपील की है. जिससे डबल इंजन की सरकार गुजरात के विकास को लगातार आगे बढ़ा सके. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP, Gujarat Assembly Election, Gujarat Elections, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 09:26 IST