शौर्य यात्रा मंत्रों और भजनों की अद्भुत प्रस्तुति गुलाम सोच से ग्रस्त है विपक्ष पढ़ें PM के भाषण की 10 बड़ी बातें

PM Narendra Modi In Somnath: सोमनाथ मंदिर के जिर्णोद्धार के 75 वर्ष की याद पर ये उत्सव मनाया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस उत्सव में बढ़चढ़ कर भाग लिया. उन्होंने विपक्ष पर उनकी गुलाम मानसिकता को लेकर हमला बोला. उन्होंने बताया कि सोमनाथ को बर्बाद करने की तमाम कोशिशें की गई, आज हजार साल बाद भी ये सीना तान कर खड़ा है.

शौर्य यात्रा मंत्रों और भजनों की अद्भुत प्रस्तुति गुलाम सोच से ग्रस्त है विपक्ष पढ़ें PM के भाषण की 10 बड़ी बातें