उन जिलों की लिस्ट देखिये जहां 13 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम आंधी-बारिश का अलर्ट
उन जिलों की लिस्ट देखिये जहां 13 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम आंधी-बारिश का अलर्ट
Bihar Weather Alert: मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश को अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा की भी चेतावनी जारी की गई है. आगे उन जिलों के नाम दिए गए हैं जहां जहां आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना बनी हुई है.
हाइलाइट्स बिहार के कई जिलों में वर्षा-वज्रपात की चेतावनी, वज्रपात की भी आशंका. जानिये बिहार के किन जिलों में बारिश होगी और किनमें खिली रहेगी धूप.
पटना. बिहार में अभी राहत का दौर कुछ दिनों तक जारी रहेगा. प्रदेश के कई जिले में 11 से 13 मई के बीच तापमान अधिकांश जिलों में सामान्य रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान चक्रवातीय परिसंचरण के कारण आसमान में बादल मंडराते रहेंगे. शनिवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी के भी आसार हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आगामी तीन दिनों तक यह सिलसिला बरकरार रहने की संभावना है. आगे जानते हैं उन जिलों के नाम जो जहां बारिश की संभावना बनी हुई है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 11 मई से लेकर 13 मई तक बारिश को अलर्ट जारी किया है. कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा की भी चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, बिहार की राजधानी पटना और आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं, कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश की भी संभावना है. 11 से 13 मई तक बारिश के आसार हैं.
कुछ जिलों में हवा की गति तेज रहेगी
शनिवार यानी 11 मई को जिन जिलों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है उनमें रोहतास, औरंगाबाद और गया में हल्के एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. वज्रपात के साथ करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी बहेगी. इसी प्रकार कैमूर जिले के कुछ भागों में भी वर्षा होगी और बादल छाए रहेंगे. वहीं, पूर्णिया और कटिहार जिले में भी बदल डेरा डाले रहेंगे और छिटपुट वर्षा होती रहेगी.
शनिवार को इन जिलों में होगी वर्षा
शनिवार को राज्य के उत्तरी भागों में कुछ जगह पर आंशिक बारिश हो सकती है. आंधी-पानी और वज्रपात का जिन अन्य जिलों के लिये अलर्ट जारी किया है उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, नवादा, जमुई, भागलपुर और बांका जिला शामिल है. भागलपुर में आगमी 15 मई तक मौसम का मिजाज यूं ही रहने का अनुमान है. इन जिलों में वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है.
इन जिलों में आंधी-पानी की आशंका
आगामी 13 मई तक प्रदेश में आंधी पानी की संभावना जताई गई है. रविवार को 15 जिलों में आंधी-पानी और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. पटना मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधुबनी, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, गया, जमुई, गया और बांका शामिल है. इन जगहों पर मेघ गर्जन, वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी. साथ ही आंशिक और तेज बारिश भी होने की संभावना है.
बिहार में जारी रहेगा राहत का दौर
असल में बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा की वजह से पूर्वोत्तर बिहार पर अभी भी चक्रवातीय परिसंचरण यानी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो पूर्वोत्तर बिहार से उत्तरी ओडिशा और झारखंड की तरफ जा रहा है. इस कारण से बिहार में अभी गर्मी और हीट वेव का असर कम देखने को मिलेगा. यानी आगामी लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि 13 मई को बिहार के अधिकांश भागों में मौसम सामान्य बना रहेगा जिससे वोटिंग प्रतिशत में बढोतरी की उम्मीद की जा रही है.
Tags: Bihar News, Bihar weather, IMD alert, IMD forecast, Rain alertFIRST PUBLISHED : May 11, 2024, 08:10 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed