किसानों को खूब भा रहा ताइवान पिंक अमरूद एक पौधे से 10 किलो तक उत्पादन साल में तीन बार फल लाखों की आमदनी
किसानों को खूब भा रहा ताइवान पिंक अमरूद एक पौधे से 10 किलो तक उत्पादन साल में तीन बार फल लाखों की आमदनी
Taiwan Pink Guava Cultivation: उत्तर प्रदेश का कौशांबी जिला अमरूद की बागवानी के लिए जाना जाता है. यहां के किसान अब पारंपरिक किस्मों को छोड़कर ताइवान पिंक अमरूद की खेती की ओर तेजी से बढ़ रहे है. किसान कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि यह प्रजाति कम समय में अधिक मुनाफा देती है. ताइवान पिंक अमरूद के पौधे मात्र 5 से 6 महीने में तैयार हो जाते हैं और 6 महीने बाद फल देना शुरू कर देते है. पौधों की ऊंचाई कम होती है और 2 फीट से ही फल आने लगते है. एक पौधे से 8 से 10 किलो फल मिलता है, जिसकी बाजार कीमत 70 से 80 रुपये प्रति किलो है. त्रिपाठी ने ढाई से तीन बीघा में 400-500 पौधे लगाए है. यह फसल साल में तीन बार फल देती है, जिससे किसानों को सालाना लाखों की आमदनी हो जाती है.