आपके घर भी महीनों से नहीं आया पानी का बिल लेट भरने पर कितनी लगेगी पेनल्टी जान लें
दिल्ली जल बोर्ड की खराब बिलिंग व्यवस्था से 60 फीसदी उपभोक्ताओं को समय पर पानी का बिल नहीं मिल रहा है. इस बारे में अब सरकार सिस्टम का कहना है कि वह जल बोर्ड का पूरा सिस्टम बदलने जा रही है. साथ ही लोगों से अपील की है कि वे अगर पेनल्टी में माफी चाहते हैं तो LPSC माफी योजना के तहत मूल बिल का भुगतान कर दें.