आतंकियों की हर चाल को फेल करेगा ये ब्रह्मास्त्र हमले से पहले NSG होगी अलर्ट गृहमंत्री शाह ने किया लांच
गृहमंत्री अमित शाह ने IIT Delhi की मदद से बने नेशनल आईईडी डेटा मैनेजमेंट सेंटर लॉन्च किया है. इसे एनएसजी, एनआईए समेत 26 देशों के साथ मिलकर उपयोग किया जाएगा. ये डिवाइस आतंकियों की हर चाल नाकाम करेगा.