Varachha Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट

Varachha Road Assembly Election Result 2022: वराछा रोड विधानसभा चुनाव (Varachha Road Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां एक दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे.

Varachha Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग यहां देखें लाइव अपडेट
Varachha Assembly Election Seat Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. वराछा रोड सीट पर 1 दिसम्बर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भाजपा (BJP) ने इस सीट पर एक बार फ‍िर से अपने सीट‍िंग व‍िधायक किशोरभाई कानाणी (कुमारभाई) (Kishorbhai Kanani (Kumarbhai) को चुनावी दंगल में उतारा है. वहीं, कांग्रेस (Congress) ने प्रफुलभाई छगनभाई तोगडिया (Prafulbhai Chhaganbhai Togadiya) और आम आदमी पार्टी (AAP) ने अल्पेश कथीरिया (Alpesh Kathiriya) को मैदान मे उतारा था. बीजेपी का गढ़ कही जाने वाली वराछा रोड सीट पर कांग्रेस को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता हैं. 2012 के चुनाव में भी कांग्रेस को बीजेपी के हांथों किसस्त मिली थी तब किशोरी भाई कानाणी ने जीत दर्ज की थी. कांग्रेस, भाजपा, आप तीनों ही पार्टियां वर्तमान में अपनी अपनी जीत का दावा कर रही हैं.  2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की साल 2017 के चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी. पिछली बार यहां कुल 54.69% वोट पड़े थे. चुनाव में भाजपा के किशोरभाई कानाणी (कुमारभाई) को 68,472 वोट हास‍िल हुए थे जबक‍ि कांग्रेस के गजेरा धीरूभाइ हरीभाइ को 54,474 मत प्राप्‍त हुए थे. दोनों के बीच जीत हार का अंतराल 13,998 वोटों का रहा था. वराछा रोड व‍िधानसभा सीट (Varachha Road Assembly Seat) पर कुल मतदाताओं की संख्‍या 2,15,924 है. इनमें 1,21,025 पुरूष और 94,894 मह‍िला मतदाता हैं. इस सीट पर अन्‍य मतदाताओं की संख्‍या 5 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 06:44 IST