तेल जमते ही खेत में बीज! देसी पहचान से जदूनंदन वर्मा को मिला मटर का जैकपॉट
तेल जमते ही खेत में बीज! देसी पहचान से जदूनंदन वर्मा को मिला मटर का जैकपॉट
बिलासपुर जिले के नगर पंचायत मल्हार के किसान जदूनंदन प्रसाद वर्मा ने जैविक खेती अपनाकर हरा मटर उत्पादन में शानदार सफलता हासिल की है. उन्होंने रासायनिक खाद और कीटनाशकों की जगह गोबर खाद व मुर्गी खाद का उपयोग किया, जिससे मिट्टी की सेहत सुधरी और फसल मजबूत बनी. जदूनंदन बताते हैं कि जैविक खाद से पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं और रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है. उन्होंने मटर की बुवाई अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में की. उनका देसी अनुभव है—जब नारियल का तेल जमने लगे, वही बुवाई का सही समय है। बेहतर फलन से उन्हें अच्छे मुनाफे की उम्मीद है.