राजसी वैभव से आधुनिक संघर्ष तक महारानी कामसुंदरी देवी का निधन एक युग का अंतिम अध्याय की समाप्ति का प्रतीक
Darbhanga Royal Family Maharani Kamsundari Devi Death : दरभंगा की महारानी कामसुंदरी देवी का निधन हो गया है. वह लगभग 96 वर्ष की थीं और कुछ दिनों से बीमार थीं. महारानी कामसुंदरी देवी महाराजा कामेश्वर सिंह की तीसरी और अंतिम पत्नी थीं. उन्होंने महाराजा की याद में महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह कल्याणी फाउंडेशन की स्थापना की थी. उनका निधन आज उनके राज परिसर स्थित कल्याणी निवास पर हुआ.