चीन सीमा पर भारत का धमाका ब्रह्मपुत्र के नीचे बनेगी देश की पहली रेल-रोड सुरंग
चीन सीमा पर भारत का धमाका ब्रह्मपुत्र के नीचे बनेगी देश की पहली रेल-रोड सुरंग
India Under Water Tunnel in Brahmputra: भारत को पहली बार पानी के नीचे एक ट्विन-ट्यूब टनल मिलने जा रहा है. इस टनल में गाड़ी और ट्रेन दोनों के आने-जाने की सुविधा होगी, जिससे किसी भी इमरजेंसी में सेना और गोला-बारूद को तेजी से लाने-ले जाने में मदद मिलेगी. दरअसल, एक्सपेंडिचर सेक्रेटरी की अगुवाई वाले एक इंटर-मिनिस्ट्रियल पैनल ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर गोहपुर और नुमालीगढ़ को जोड़ने वाली 15.8km की ट्विन ट्यूब टनल बनाने को हरी झंडी दे दी है. एक ट्यूब में सिंगल रेल ट्रैक का इंतजाम होगा. (सभी तस्वीरें एआई की मदद से बनाई गईं हैं.)