300 साल पहले भारत आया था हिमयुग जमने लगी यमुना-गंगा धीमी पड़ गई सूर्य की रोशनी

16वीं सदी से 19वीं सदी के बीच भारत को एक ऐसे हिमयुग का सामना करना पड़ा, जिसको लघु हिमयुग या लिटिल आइस एज कहा जाता है. ऐतिहासिक रिकॉर्डों में भी ये दर्ज है. कुछ साल तो गर्मी पड़ी ही नहीं. सूर्य की रोशनी धीमी पड़ गई. जिससे भारत में बहुत कुछ बदल गया. अकाल पड़ी. खेती-किसानी का पैटर्न बदला.

300 साल पहले भारत आया था हिमयुग जमने लगी यमुना-गंगा धीमी पड़ गई सूर्य की रोशनी