दीवाली पर सोच समझकर भरें उड़ान आपकी जेब का निकल जाएगा कचूमर
Jaipur News: दीवाली का त्योहार आने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी एयरलाइंस कंपनियों ने किराये में मनमानी बढ़ोतरी शुरू कर दी है. जयपुर से जिन शहरों का किराया 5 से 8 हजार था वो अब 16 से 27 हजार तक पहुंच गया है. इस बार दीवाली पर हवाई सफर करने वालों की जेब का कचूमर निकल सकता है.
