दीवाली पर सोच समझकर भरें उड़ान आपकी जेब का निकल जाएगा कचूमर

Jaipur News: दीवाली का त्योहार आने वाला है. हर साल की तरह इस बार भी एयरलाइंस कंपनियों ने किराये में मनमानी बढ़ोतरी शुरू कर दी है. जयपुर से जिन शहरों का किराया 5 से 8 हजार था वो अब 16 से 27 हजार तक पहुंच गया है. इस बार दीवाली पर हवाई सफर करने वालों की जेब का कचूमर निकल सकता है.

दीवाली पर सोच समझकर भरें उड़ान आपकी जेब का निकल जाएगा कचूमर