एक महीने से ईरान के समंदर में कैद 16 भारतीय खाने-पीने के पड़े लाले दूतावास ने जारी किया अपडेट
ईरान में 16 भारतीय नाविक फंसे हुए हैं. दरअसल, ईरानी प्रशासन ने पिछले एक महीने से एक जहाज को रोके रखा है. इस मामले पर दूतावास ने अपडेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि ईरान सरकार से इन नाविकों से मिलने (कांसुलर एक्सेस) की अनुमति मांग रहा है. उन्हें अपने परिवार से बात करने देने की भी अपील की गई है.