सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना! वह भी पूरे 24 कैरेट खरा घर बैठे मिलेगी सुविधा
सिर्फ 10 रुपये में खरीदें सोना! वह भी पूरे 24 कैरेट खरा घर बैठे मिलेगी सुविधा
Investment in Gold : धनतेरस के मौके पर आज अगर आपके पास सोने या चांदी की खरीद के लिए ज्यादा पैसे नहीं हैं तो आप महज 10 रुपये की मामूली रकम से 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना खरीद सकते हैं. अपने ग्राहकों को यह मौका जियो फाइनेंस लिमिटेड दे रहा है.
नई दिल्ली. आज धनतेरस है और मान्यताओं की मानें तो आज के दिन सोने-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. लेकिन, सोने-चांदी की महंगाई अभी रिकॉर्ड पर है. कीमतों के आसमान पर पहुंचने की वजह से बहुत से लोग सोना या चांदी नहीं खरीद सकते. ऐसे ग्राहकों की चिंता दूर करने के लिए जियो फाइनेंस ने 10 रुपये की मामूली रकम से सोने में निवेश की सुविधा शुरू की है. यहां सोना खरीदने पर आपको बाकायदा 24 कैरेट का शुद्ध सोना दिया जाएगा.
दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर जियो फाइनेंस सर्विसेज लिमिटेड ने स्मार्टगोल्ड योजना लॉन्च की है. स्मार्टगोल्ड योजना में डिजिटली सोने की खरीद के साथ सोने में किए गए निवेश को भुनाया भी जा सकता है. सोने में किए गए निवेश से मिली स्मार्टगोल्ड युनिट किसी भी वक्त नकद, सोने के सिक्कों या आभूषणों में बदली जा सकती है. दिलचस्प यह है कि स्मार्टगोल्ड में हजारों या लाखों रुपये के निवेश की जरूरत नहीं है, आप यहां मात्र 10 रुपये में भी सोना खरीद सकते हैं. जियो फाइनेंस की इस स्कीम में 24 कैरेट गोल्ड खरीदा जाएगा.
निवेश के हैं दो विकल्प
जियो फाइनेंस ऐप पर स्मार्टगोल्ड योजना में सोने में निवेश के दो विकल्प ग्राहक के पास उपलब्ध हैं. पहला वह निवेश की कुल राशि तय कर सकता है, दूसरा वह सोने के भार यानी ग्राम में निवेश कर सकता है. भौतिक सोने की डिलीवरी 0.5 ग्राम और उससे अधिक की होल्डिंग पर ही होगी. यह 0.5 ग्राम, 1 ग्राम, 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के मूल्यवर्ग में उपलब्ध होगी. ग्राहक चाहे तो ऐप पर सीधा सोने के सिक्के खरीद कर होम डिलिवरी की सुविधा का लाभ भी उठा सकता है.
24 कैरेट का खरीदेंगे सोना
ग्राहक का सोना सुरक्षित रखने के लिए, निवेश के बाद स्मार्टगोल्ड में निवेश के पैसों के बराबर 24 कैरेट का सोना खरीदा जाएगा और उसे एक इंश्योर्ड वॉल्ट यानी तिजोरी में रखा जाएगा. इससे सोने की देखभाल और संभालने से तो मुक्ति मिलेगी ही, चोरी-चकारी का डर भी नहीं सताएगा. यहां सोना खरीदने पर आपको हमेशा 24 कैरेट की शुद्धता में ही भुगतान किया जाएगा.
लाइव देखें सोने की मार्केट कीमत
जियो फाइनेंस ऐप पर जब चाहें तब सोने की लाइव मार्केट कीमतें देखी जा सकती हैं. स्मार्टगोल्ड दरअसल डिजिटल सोना खरीदने का एक सुविधाजनक, सुरक्षित और सहज तरीका है. यहां आप जब चाहें अपने निवेश को भुनाकर कैश ले सकते हैं. अगर आपको निवेश की रकम के बराबर सोना चाहिए तो वह भी मिलेगा और आप सोने की ज्वैलरी भी बदले में ले सकते हैं.
Tags: Business news, Gold investment, Gold price News, JIO NewsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed